
अहमदी मेमोरियल,शिफा हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का कस्बा मानीकलां में हुआ आयोजन
डॉ. इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक (उत्तरशक्ति)
जौनपुर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश रियाजुक हक खान जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
अहमदी मेमोरियल,शिफा हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का कस्बा मानीकलां में हुआ आयोजन
आफताब आलम संवाददाता मानीकलां (उत्तर शक्ति)
मानी कलां जौनपुर (उत्तरशक्ति)अहमदी मेमोरियल, शिफा हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कस्बा मानीकलां में मंगलवार को किया गया शिविर में आए मरीजों का चिकित्सकों द्वारा निशुल्क चेक–अप व मुफ्त इलाज किया गया।
अस्पताल में सुबह आठ बजे चिकित्सकों की टीम स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे यहां पर मरीजों का सबसे पहले चिकित्सकों ने निशुल्क जांच शुरू किया जांच के दौरान आए मरीजों का शुगर ब्लड प्रेशर हार्ड थायोराइड आदि का चेकअप किया गया इसके बाद मरीजों को चिकित्सकों ने नि:शुल्क दवाओं का भी वितरण किया।
शाम 4 बजे तक चले स्वास्थ्य शिविर में हजारों की संख्या में आए मरीजों के स्वास्थ्य की जांच व दवाओं का वितरण किया गया शिविर में जनपद के जाने माने डॉक्टर मोहम्मद चांद बागबान MBBS DNM (MD) व डॉक्टर सना अब्दुल्लाह स्त्री एवं प्रसूतिरोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहम्मद अकमल जरनल फिजिशियन, समेत अस्पताल के सभी स्वस्थ कर्मी मौजूद रहे।
आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों का ताता लगा रहा, जैसे, मानी कलां कस्बा,मानी खुर्द, बरंगी, लखमापुर,भदैनी, सोगर,मवाई, कयार,भदेठी, ग्यासपुर नोनारी, संदहा, बगल के जनपद भादो आदि ग्रामीण क्षेत्र के रोगी उपचार के लिए आए हुए थे।