Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर,लड़की को इंप्रेस करने के लिए लहराई पिस्टल ! पुलिस पड़ गई पीछे।वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पुलिस जांच में जुटी

0 131
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर

जौनपुर,लड़की को इंप्रेस करने के लिए लहराई पिस्टल ! पुलिस पड़ गई पीछे।वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पुलिस जांच में जुटी

जौनपुर(उत्तरशक्ति)।नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सद्भावना पुल घाट पर लड़की को इंप्रेस करने के लिए युवक ने लहराई पिस्टल, पुलिस पड़ गई पीछे। नौजवान युवा पीढ़ी किस कदर असलाहों की शौकीन हो रहे हैं इस वायरल वीडियो से साफ समझ जा सकता है। जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली थाना क्षेत्र सद्भावना पुल पर बने नमो घाट अवैध असलहे के साथ रील्स बना रहें हैं। विडियों में एक युवती घुमते हुए आती है और वहीं खड़े युवक को एक्टिंग के नजरिए से देखती है।
कुछ देर बाद वहां युवक के दो दोस्त अपनी बाइक पर बैठ कर लाठी के साथ आते हैं और असलहा लिए युवक उस बाइक पर पीछे से बैठा कर किस तरह से अश्लाहे का प्रदर्शन कर रहा है साथ ही वीडियो को इंस्टाग्राम पर वायरल भी कर रहा है। जबकि इस प्रकार से अश्ललहे के प्रदर्शन पर रोक है। बावजूद इसके लोग इसका प्रदर्शन कर रहे हैं। अब देखने ये होगा कि पुलिस इस पर कारवाही कब तक कर पाती हैं। पूरे मामले में X हैंडल पर यूपी पुलिस जौनपुर पुलिस के आदेश करती है तो वही जौनपुर पुलिस ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को जाँच व आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेशित किया है।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow