Take a fresh look at your lifestyle.

जल्द ही दिखेगा खेतासराय डाकघर नया लुक डाक अधीक्षक ने डाक घर का किया निरीक्षण

0 63

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर

जल्द ही दिखेगा खेतासराय डाकघर नया लुक

डाक अधीक्षक ने डाक घर का किया निरीक्षण 

डाकघर की बाउंड्री वॉल बनवाने के लिए मांगा प्रस्ताव 

 डाक सेवाओं को जनमानस तक पहुंचने पर दिया जोर

खेतासराय,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।डाक अधीक्षक आरके चौहान ने खेतासराय डाकघर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राहकों से रूबरू होकर डाक विभाग की योजनाएं बचत खाता, सुकंया समृद्धि योजना, आवर्ती जमा, पीपीएफ, महिला सम्मान बचत पत्र सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर उपस्थित खेतासराय डाकघर के पोस्ट मास्टर एस के सिंह के साथ कर्मचारियो की बैठक करके डाक सेवाओं को आम जनमानस तक और बेहतर वह सरल तरीके से पहुंचाने को लेकर चर्चा किया। पोस्ट मास्टर एस के सिंह को निर्देशित किया कि डाकघर के उतरी दीवार को नए सिरे से बाउंड्री वॉल बनाने और पुराने डाकघर भवन की रंगाई पुताई व अन्य जर्जर व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शीघ्र ही प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजें। जिससे धन की उपलब्धता अति शीघ्र कराते हुए खेतासराय डाकघर को और बेहतर बनाया जा सके। डाक अधीक्षक आर के चौहान ने कहा कि आकांक्षात्माक जनपदों में चयनियत इस जिले में भारतीय डाक विभाग की ओर से डाक सेवाओं व विभिन्न योजनाओं के जरिए आर्थिक सशक्तिकरण एवं वित्तीय समावेशन के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने की योजना है। इसके लिए विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार जरूरी है। डाक विभाग की विभिन्न सेवाओं के प्रचार के लिए प्रमुख स्थानों को चिह्नित कर जनता को जागरूक किया जा सकता है। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानों के माध्यम से डाक विभाग की योजनाओं का प्रसार करने का सुझाव दिया। खेतासराय डाकघर के निरीक्षण में परिसर की भव्य साफ, सफाई व कार्यालय में फाइलों के बेहतर रखरखाव पर उन्होंने यहां के पोस्ट मास्टर एसके सिंह के कार्यों की सराहना की। कहा कि सप्ताह में कम से कम एक डाक चौपाल आयोजित किया जाए। विभिन्न स्थानों पर बचत खाता, आईपीपीबी खाता खोलने एवं डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिए कैम्प एवं मेले की शुरुआत की जाए। इस मौके पर सहायक अधीक्षक शाहगंज वह अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow