
बदलापुर,प्रधानाध्यापक ने प्रधान पर लगाया गंभीर आरोप
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
बदलापुर,प्रधानाध्यापक ने प्रधान पर लगाया गंभीर आरोप
बदलापुर,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।को तवाली क्षेत्र के फत्तुपुर में स्थित कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को दिए लिखित तहरीर। इस संबंध में प्रधानाध्यापक रामसिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि फ़त्तूपुर के ग्राम प्रधान राजदेव व उसके उनके पिता लाल बहादुर के इशारे पर कक्षा 8 में पढ़ने वाला एक छात्र आए दिन गाली गलौज करता है। घटना 17 दिसंबर की है।जहां छात्र के द्वारा दूसरे छात्र के साथ मारपीट की गई। प्रार्थी प्रधानाध्यापक होने के कारण मारपीट रोकने का प्रयास किया तो स्कूल के छात्र छात्राओं और अध्यापकों के सामने छात्र ने भद्दी भद्दी गालियां दी। इसके अलावा छात्र के पिता राजेश ने भी फोन करके भद्दी भद्दी गालियां दी। छात्र की मां निर्मला देवी ने विद्यालय पहुंचकर कुर्सी पर रखा रजिस्टर फेंक दी और वह भी भद्दी भद्दी गालियां देने लगी। प्रधानाध्यापक द्वारा यह भी बताया गया कि कुछ माह पूर्व ग्राम प्रधान के द्वारा गाली गलौज देते हुए मारा पीटा गया था, जिसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज है। पीड़ित प्रधानाध्यापक की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।m
