Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर: लायंस क्लब रॉयल ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

0 221

अभिताश गुप्ता संवाददाता नगर जौनपुर

जौनपुर(उत्तरशक्ति)।लायंस क्लब जौनपुर रॉयल ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत एक वृहद निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।जिसमें 227 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। यह शिविर रविवार को शीतला चौकियां स्थित आर.के. साहू जूनियर हाईस्कूल में हुआ।जहां बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया और क्लब के इस पहल की सराहना की।
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जनपद के प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ और लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321 E के पूर्व मंडलाध्यक्ष एवं गैट एरिया लीडर डॉ.क्षितिज शर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा।इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों से विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ एक ही स्थान पर उपलब्ध हो जाते हैं।जिससे समाज के हर वर्ग के लोग इससे लाभान्वित होते हैं।
हम आशा करते हैं कि शिविर में आए सभी लोग शीघ्र स्वस्थ हों। इस शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. क्षितिज शर्मा, जनरल फिजिशियन डॉ.चांद बागवान, सर्जन डॉ. आर.के. गुप्ता,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता गुप्ता और डॉ.रश्मि मौर्या, डा.यासीरा अली नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.अजय दुबे, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश मौर्या, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ.चंदन गुप्ता, नाक-कान-गला विशेषज्ञ डॉ.अनुराग साहू, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ.एम.पी. बरनवाल, और होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. सूरज जायसवाल ने अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान की। क्लब के अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर और संस्थापक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने सभी चिकित्सकों का अंगवस्त्रम और माला पहनाकर सम्मान किया।
यह शिविर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक चला।जिसमें मरीजों का आना-जाना लगातार बना रहा। शिविर के माध्यम से निःशुल्क परामर्श, इलाज और दवाइयों के साथ-साथ मधुमेह और रक्तचाप की जांच भी की गई। इस सफल आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने में क्लब के सचिव अजय सोनकर, राकेश साहू, आनंद साहू, राजेंद्र सेठ, अभिताष गुप्ता, संतोष अग्रहरि, रवि शर्मा, वैभव प्रधान, राजेश अग्रहरि, अमित गुप्ता, ऋषि श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र साहू, रौनक गुप्ता, बालकृष्ण साहू, जितेंद्र सोनी, बृजेश विश्वकर्मा, गोपाल जी साहू सहित अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सेवा सप्ताह चेयरपर्सन और कार्यक्रम संयोजक आशीष गुप्ता ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।बल्कि समाज सेवा के प्रति लायंस क्लब की गहरी निष्ठा का परिचायक भी है।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow