
मोटराइज्ड ट्राई साइकिल से दिव्यांग को मिलेगा लाभ,विधायक रमेश सिंह
शिवकुमार प्रजापति शाहगंज तहसील संवाददाता
शाहगंज जौनपुर (उत्तरशक्ति)।डाक बंगला शाहगंज में विधानसभा क्षेत्र के कुल 10 दिव्यांग लाभार्थियों (दिव्यांगता 80 फीसद से अधिक) को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित की गई। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी ह्रदय नारायण शुक्ला,सुधीर सिंह ‘बब्बू, खुशीराम मिश्र, अशोक बिंद, वंश बहादुर पाल, सुनील अग्रहरि ‘टप्पू, ओम प्रकाश जायसवाल,चिंताहरण शर्मा,व निषाद पार्टी के सुरेंद्र निषाद,पंचम बिंद,हरिश्चंद्र बिंद,सत्यनारायण बिंद, दिलीप बिंद सहित अन्य पदाधिकारीगण, प्रधानगण व देवतुल्य नागरिक उपस्थित रहे। विधायक रमेश सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या के लिए सरकार प्रयासरत हैं।