
बड़ी कामयाबी -कैंट स्टेशन पर बैग में 4 करोड़ से अधिक का सोना लेकर पटना जा रहे युवक को GRP ने पकड़ा
डॉ.एस.के.मिश्र ज़िला संवाददाता
वाराणसी(उत्तरशक्ति)
कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.जी.आर.पी ने प्लेटफार्म नंबर 8 पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध जो की राजकोट से पटना जा रहा था चेकिंग होते देख युवक कुछ परेशान दिखा और वहां से अचानक बैग लेकर भागने का प्रयास करने लगा जीआरपी को कुछ शक होने पर उसे धर -दबोचा फिर बैग को खोलकर देखा तो युवक के पास से करोड़ों रुपये की कीमत का सोना बरामद किया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ आठ लाख रुपये बताई जा रही है।
अब आयकर विभाग की टीम युवक को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ कर मामले की जांच में लग गई है
लगभग 5 किलोग्राम वजन का है स्वर्ण आभूषण,है