
लाइफ स्टाइल शॉप का हुआ शुभ उद्घाटन
लाइफ स्टाइल शॉप का हुआ शुभ उद्घाटन
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।शहर के अति व्यस्तम रोड हरलालका रोड पर आज लाइफ स्टाइल शॉप का उद्घाटन मौर्य जी के कर कमलों द्वारा किया गया ।इस मौके पर लाइफस्टाइल के मालिक मोहम्मद तोहिद ने बताया कि हमारे यहां लेडिस ,किड्स और मेंस वियर ब्रांडेड कपड़े अच्छी किस्म की वैरायटी में सस्ते दामों पर उपलब्ध है ,जिसको हर क्लास के लोग ले सकते हैं।
महंगाई के इस जमाने में लोग अच्छा और सही दाम की खोज में रहते हैं ऐसे हर वैरायटी के कपड़े हमारे यहां उपलब्ध हैं ।इस मौके पर मुख्य रूप से मास्टर मेंराज,तारिक अहमद, रियाजुल हक,अतीक आदि उपस्थित रहे।