
क़ीमती भैंस चोरी क्षेत्र में भय का माहौल
क़ीमती भैंस चोरी क्षेत्र में भय का माहौल
धर्मेन्द्र कुमार शर्मा संवाददाताबदलापुर जौनपुर(उत्तरशक्ति)।कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव में शनिवार की बीती रात्रि में पिकअप सवार पशु तस्करों ने एक कीमती भैंस लादकर फरार हो गए। वही इस घटना से पशु पालकों में भय व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी सभाराज यादव के मवेशी घर के सामने रोज की भांति बंधे थे।परिवार के लोग भोजन करने के बाद सो गए। रात दो बजे के करीब पिकअप सवार पशु तस्कर एक कीमती भैंस खोलकर पिकअप पर लादकर ले जाने लगे।तो परिजन जाग गये और शोर मचाने पर पशु तस्कर भाग गये। पीड़ित की सूचना पर रात में पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।