Take a fresh look at your lifestyle.

विश्वसुंदरी पुल से बच्चे के साथ गंगा में कूदी महिला, NDRF और जल पुलिस की टीम तलाश में जुटी

0 165
डॉ.एस.के.मिश्र संवाददाता
वाराणसी(उत्तरशक्ति)।विश्वसुंदरी पुल से शनिवार को एक महिला अपने बच्चे के साथ गंगा में कूद गई। महिला को गंगा में कूदते देख रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का मोबाइल पुल के ऊपर रेलिंग पर पड़ा मिला।
पुलिस की सूचना पर जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर महिला की तलाश करने में जुट गई। काफी खोजबीन के बाद भी महिला और बच्ची का पता नहीं चल पाया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो महिला रेलिंग पर बैठकर अपना बैग लेकर बच्ची के साथ गंगा में कूद गई। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी रमना धर्मेंद्र राजपूत ने बताया कि महिला के मोबाइल पर एक आदमी का फोन आया था।
फोन करने वाले ने गंगा में कूदने वाली महिला का नाम तौफी (25) व पिता का नाम पप्पू बताया है। पता ग्राम भोजपुरी मुगलसराय चंदौली निवासी बताया है। युवक के मुताबिक महिला गुब्बारा और खिलौना उससे खरीद कर बेचा करती थी। पुलिस भोजपुरी के ग्राम प्रधान की मदद से महिला के परिजनों से संपर्क करने के प्रयास में लगी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक तक कोई संपर्क नहीं हो पाया। युवक ने जो नंबर उसके परिजनों का बताया था उस पर फोन रिसीव नहीं हो रहा है।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow