
जौनपुर:बी.टेक डेयरी टेक्नोलॉजी में ‘अविरल’ उड़ान,
जौनपुर:बी.टेक डेयरी टेक्नोलॉजी में ‘अविरल’ उड़ान,
जौनपुर के लाल को राज्यपाल से मिला सिल्वर मेडल
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जनपद के लाल ने किया कमाल विश्वविद्यालय चन्द्र शेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी,कानपुर से रजत पदक विजेता है।अविरल राय पुत्र उपेन्द्र राय जिनकी मां संध्या राय,पतौरा, बेलहारी,जौनपुर, उ.प्र के रहने वाले है। इन्होंने कोर्स बी.टेक (डेयरी टेक्नोलॉजी) 2024 में डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज, इटावा से किया है। इन्होंने विश्वविद्यालय में बी.टेक (डेयरी टेक्नोलॉजी) में दूसरी रैंक हासिल की है। इन्होंने बताया की माननीय चांसलर से यह रजत पदक प्राप्त करना सम्मान की बात है आगे कहा की पदक सिर्फ मेरा नहीं है। यह मेरे वी.सी. (आनंद कुमार सिंह), डीन (वेद प्रकाश उपाध्याय) और इनके शिक्षकों (समर जीत सिंह,पवन कुमार यादव )के प्यार, समर्थन और मार्गदर्शन का प्रतिबिंब है। माता-पिता, विशेषकर इनके दादा इनके माता-पिता और चाचा-चाची, जो शुरू से ही इनका निरंतर हौसला बढ़ाते रहे है इन्होने इन पर विश्वास किया है।यहां तक कि उन दिनों में भी जब इनको खुद पर विश्वास करने के लिए संघर्ष करना पड़ता था को श्रेय दिया है।