
डांडिया महोत्सव में झूम कर नाचे लोग
शिवकुमार प्रजापति संवाददाताशाहगंज जौनपुर(उत्तरशक्ति)।लक्ष्मी नारायण वाटिका में नवरात्रि के अवसर पर डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह ने सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि माता रानी की कृपा सकल जन मानस पर हमेशा बनी रहे। इस तरह के आयोजन से समरसता कायम होती है तथा लोगों में एक दूसरे के प्रति प्रेम बढ़ता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्या चाइल्ड हॉस्पिटल के बालरोग विशेषज्ञ डाक्टर देवी प्रसाद ने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर किया जाने वाला गरबा नृत्य बहुत ही प्राचीन नृत्य कला है। वरिष्ठ भाजपा नेता ओम् प्रकाश जायसवाल ने सभी लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी लोग आगामी त्योहार प्रेम तथा सौहार्द पूर्ण में मनाएं। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को अंग वस्त्रम एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन, कार्यक्रम के आयोजन कर्ता धीरज पाटिल एवं अनुपमा अग्रहरि द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वेद प्रकाश जायसवाल, रानी अग्रहरि, मंगल देवी, बलराम अग्रहरि, संजय गुप्ता, गुरू दयाल गुप्ता, नीलम अग्रहरि, प्रगति पाटिल, सुशील सिंह, आदि लोगों ने अपना बहुमूल्य सहयोग दिया।