
नवरात्र पर बिजली ने दिया धोखा, नहीं मिल रही है पर्याप्त बिजली दुर्गा पूजा समिति ने डीएम से की शिकायत
खेतासराय जौनपुर(उत्तरशक्ति)।इस बार नवरात्र पर बिजली ने खूब धोखा दिया है। बिजली की आंख मिचौली से दुर्गा पूजा पंडालों की रौनक फीकी पड़ जा रही है। ऐसा बादशाही विद्युत उपकेंद्र का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने की वजह से बताया जा रहा है।
खेतासराय टाउन में बिजली व्यवस्था से नाराज दुर्गा पूजा समिति ने डीएम से शिकायत की है। डेढ़ सप्ताह पहले बादशाही विद्युत उपकेंद्र के 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया। इससे जुड़े चार फीडरों की आपूर्ति ठप हो गई। विभाग ने टेक्नीशियन बुलवाकर बनवाने की कोशिश की। जब नहीं बन पाया तो अगले दिन खेतासराय टाउन के लिए अलग से बने विद्युत उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर से जोड़ दिया गया।
लोड बढ़ने से दो दो फीडर को बारी बारी से बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराई जाने लगी। जिससे खेतासराय टाउन की विद्युत आपूर्ति चरमरा गई। कस्बा में जहां 22 घंटे विद्युत आपूर्ति होती थी वहीं अब चार चार घंटे लगातार कटौती की जा रही है। बिजली का कोई शेड्यूल नहीं है। बिजली न आने से दुर्गा पूजा और रामलीला प्रभावित होने लगा। नगर में विद्युत कटौती से नाराज जय मां विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक मनीष कुमार गुप्ता ने व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह और महासमिति के अध्यक्ष मनीष देव के साथ डीएम से मिलकर विद्युत व्यवस्था में सुधार की मांग की है। इस बारे में एसडीओ हाइडिल और स्थानीय जेई से बात करने की कोशिश की गई तो दोनों अधिकारियों का सेल फोन नहीं उठा।