
स्कूली वाहन के चपेट में आने से भाई गंभीर रूप से घायल बहन की हुई मृत्यु
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।मुगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के वनबीरपुर ग्राम आशीष बिंद 12 वर्ष पुत्र कर्मराज बिंद आंचल बिंद 11 वर्ष पुत्री धर्मराज बिंद आज शनिवार की सुबह दोनों चचेरे भाई बहन एक ही साइकिल से सुबह 8:00 बजे अपने घर से पूर्व माध्यमिक विद्यालय जयपालपुर अपने विद्यालय को निकले थे। दोनो भाई बहन कक्षा 8 के छात्र छात्रा थे।एक ही कक्षा में पढ़ते थे जैसे ही वह जयपालपुर पहुँचते हैं।सामने से आ राही जेपी इंटर कॉलेज इंग्लिश मीडियम की स्कूली वैन सामने से टक्कर मार दी।टक्कर इतनी तेज थी की साइकिल के परकच्छे उड़ गए।और दोनो भाई-बहन वाहन के नीचे आ गये।जिसमें बहन आँचल की मौके पर मौत हो गई।और वही भाई आशीष को मुंगरा बादशाहपुर सी.एस सी. ले जाया गया।जहां बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया भाई के बेहतर उपचार के लिए
वही पुलिस ने वाहन को कब्ज़े में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है।