
जौनपुर :समाजसेविका ने वृद्ध जनों के बीच पहुंच वृद्धा आश्रम में मनाया अपना जन्म दिवस
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जौनपुर की शीतला चौकिया धाम की अग्रणी संस्था शीतला जी महारानी पुरोहित परिवार ट्रस्ट की मेंबर डॉक्टर कृतिका त्रिपाठी ने आज अपना जन्म दिन बड़े ही सादगी के साथ सैयद अलीपुर मोहल्ले में पहुंचकर वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों के बीच मनाया उन्होंने वहां पर रह रहे वृद्ध लोगों को सेवा भाव में उपहार स्वरूप फल मिठाई व वस्त्र भी भेंट किया।
इस मौके पर डॉक्टर कृतिका त्रिपाठी ने कहा कि साल भर में एक दिन यह भी आता है जिस दिन हम सबको एक अलग खुशी रहती है इस खुशी को ऐसे लोगों के बीच में बांटना चाहिए जो आम समाज से कटे हुए लोग हैं ताकि हम अपनी खुशी में उनकी खुशी भी देख सके।इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्य ट्रस्टी विद्याधर मिश्र मुन्नू उपस्थित रहे।