
सचिव-सफाईकर्मी विवाद का हुआ पटाक्षेप, आपसी सौहार्द के साथ सुलझा मामला
खेतासराय, जौनपुर(उत्तरशक्ति)शाहगंज विकास खंड में विगत दिनों हुए बहुचर्चित सचिव मीना रानी और सफाईकर्मी बालकृष्ण यादव के बीच के विवाद का आज पटाक्षेप हो गया। प्रादेशिक विकास सेवा संगठन के जनपद जौनपुर के अध्यक्ष और खंड विकास अधिकारी गौरवेंद्र सिंह के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों के बीच सुलह कराई गई, जिसके बाद मामला शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ।
यह घटना 26 सितंबर को शाहगंज विकास खंड परिसर में घटित हुई थी, जब किसी मुद्दे पर सचिव और सफाईकर्मी के बीच तीखी बहस हो गई थी। इस विवाद को सुलझाने के लिए कई महत्वपूर्ण हस्तियों ने भूमिका निभाई। 3 अक्टूबर को खुटहन ब्लॉक पर खंड विकास अधिकारी गौरवेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. फूलचंद कनोजिया, मंत्री रामकृष्ण पाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री देवेश कुमार यादव, सफाईकर्मी संघ के अमर बहादुर यादव और तेज बहादुर ने विवाद को निपटाने में अहम योगदान दिया।
बैठक के दौरान दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाया गया, जिसके पश्चात मीना रानी और बालकृष्ण यादव ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर आपसी सद्भाव का प्रदर्शन किया और विवाद को हमेशा के लिए समाप्त करने का संकल्प लिया। इस घटना के बाद, कर्मचारियों के बीच आपसी तालमेल और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की गई है।
बैठक को संबोधित करते हुए गौरवेंद्र सिंह ने कहा कि की सभी कर्मचारी मर्यादित आचरण और कर्मचारी आचरण संहिता का पालन करते हुए अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करें।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिला मंत्री विजय भान यादव, सचिव विपिन यादव, नरेंद्र गौतम, सफाईकर्मी संघ के संजय सिंह, स्वतंत्र सिंह, दिनेश यादव, अरुण यादव, छोटेलाल यादव, रामलवट यादव, नवीन कुमार, अजय पाल, कौशल यादव, वीरेंद्र मौर्य, अर्जुन राम बिंद, मदनलाल,, विकास विक्रम, रामसुरेश आदि उपस्थित रहे।