
युवती को साथ ले जाकर कोर्ट मैरिज करने वाले युवक के घर पर हुई तोड़ फोड़
जौनपुर(उत्तरशक्ति)खेतासराय थाना क्षेत्र के मनेछा गांव में कोर्ट मैरिज करने की रंजिश में लड़के पक्ष के घर जाकर तोड़ फोड़ किया गया। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सोचन बिंद के पुत्र ने पड़ोस के गांव चक मारूफपुर की युवती से 3 सप्ताह पूर्व कोर्ट मैरिज कर लिया है। आरोप है कि कोर्ट मैरिज कर पति पत्नि घर से दूर कहीं परदेश चले गये तो लड़की पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने सोचन बिंद के घर तोड़—फोड़ कर एक दो पहिया वाहन तथा दरवाजा तक क्षतिग्रस्त कर दिया। सोचन बिंद ने आरोप लगाया है कि जान से मारने की नीयत से हांथ मे हथियार लेकर घर पर चढ़कर घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना 112 तथा स्थानीय पुलिस को दी गई परन्तु पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। इस बाबत पूदे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि मनेछा मे कोर्ट मैरिज करने की रंजिश मे विवाद की सूचना मिली है। दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कारवाई की जायेगी।