
जौनपुर: लायंस क्लब रॉयल ने कराया रक्तदान रक्तदान सर्वोत्तम दान- महेश्वरी
जौनपुर(उत्तरशक्ति) लायंस क्लब जौनपुर रॉयल द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर लायंस सेवा सप्ताह के अन्तर्गत एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन एस.एन.कालेज आफ फार्मेसी बाबूपुर लखौंवा में किया गया! इस शिविर के माध्यम से 52 लोगों द्वारा रक्तदान कराया गया तथा 65 लोगों ने जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने हेतु रजिस्ट्रेशन कराया!
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि लायंस इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321E के ब्लड डोनेशन चेयरपर्सन ला.पंकज महेश्वरी ने फीता काट कर किया उन्होंने लोगों को रक्तदान करने से होने वाले फायदों से अवगत कराया उन्होंने कहा रक्तदान सर्वोत्तम दान है को-चेयरपर्सन डा.सन्दीप मौर्य ने कहा एक यूनिट रक्तदान से चार लोगों को जीवन दान मिलता है क्लब अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह पश्चात रक्तदान कर सकता है जो उसे अनेक बिमारियों से बचाता है!
कालेज के हेड आफ डिपार्टमेंट, स्वरूप चटर्जी, कोषाध्यक्ष अनूप सिंह,शिक्षक अवन कुमार ने सर्वप्रथम रक्तदान किया उसके पश्चात रक्तदान करने वालों का सिलसिला चल पड़ा जो गोधूलि बेला तक चलता रहा!
रक्तदान करने हेतु लोगों को प्रेरित कर उनका मनोबल बढ़ाने के लिए कालेज के मैनेजर राजकुमार अग्रहरि, क्लब अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर, संस्थापक अध्यक्ष अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश किशोर, कार्यक्रम संयोजक सन्तोष अग्रहरि, राजेन्द्र स्वर्णकार, सेवा सप्ताह चेयरपर्सन आशीष गुप्ता क्लब सचिव अजय सोनकर इत्यादि को ब्लड डोनर पिन से मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया, साथ ही सभी रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला अफजाई किया!
अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने रक्तदान शिविर की सफलता हेतु कालेज के मैनेजर राजकुमार अग्रहरि कार्यक्रम संयोजक सन्तोष अग्रहरि सहित सभी सदस्यों को बधाई दी, सभी के प्रति आभार सेवा सप्ताह चेयरपर्सन आशीष गुप्ता ने व्यक्त किया पूरे कार्यक्रम की अपार सफलता में कालेज प्रशासन ने पूरा सहयोग कर मानवता की सेवा में अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया!