
युवक हुआ साइबर क्राइम का शिकार
डॉ.एस.के.मिश्रा
वाराणसी(उत्तरशक्ति)थाना क्षेत्र लालपुर के छोटा लालपुर के निवासी गौरव पाण्डेय पुत्र प्रेम नाथ पाण्डेय के मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया कि उनके अकॉउंट में 14500 क्रेडिट हुए हैं उसके बाद उनके फ़ोन पर 6002508054 नंबर से एक कॉल आई और बोला के भाई साहब गलती से आपके अकाउंट में 14500 ट्रांसफर हो गए हैं आप अपना मैसेज चेक कर लीजिये
इस पर गौरव नें मैसेज देखा तो 14500 क्रेडिटेड की बात सही पाया फिर गौरव नें कन्फर्म किया कि उन्हें पैसा मिलने का मैसेज आया है
सामने वाले ने अपने आप को हॉस्पिटल में भर्ती होने की बात करते हुए तुरंत पैसा वापस भेजने के लिए दबाव बनाने लगा कि मैं बहुत परेशान हूँ कृपया तुरंत पैसा ट्रांसफर कर दजिये और वाट्सएप्प नंबर 9341112987 से QR कोड भेज कर पैसे उसी पर ट्रांसफर करने का दबाव बनाने लगा और फिर उसी QR कोड पर गौरव नें 5000 एक बार और 2000 एक बार ट्रांसफर कर दिया और फिर गौरव की नज़र अकाउंट बैलेंस पर पड़ी तो अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते हुए गौरव ने तुरंत उसे कॉल किया पर उसका नंबर स्विच ऑफ आने लगा और वाट्सएप्प नंबर पे कई बार मैसेज करने पर भी कुछ रिप्लाई नहीं आया
अंततः गौरव के यह समझने में देर नहीं लगी की वह साइबर क्राइम का शिकार हो गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत लालपुर थाने में की है। थाना प्रभारी ववेक पाठक ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।