Take a fresh look at your lifestyle.

जिस मुकदमे में कोतवाली पुलिस लगा चुकी एफआर उसी को लेकर विपक्षी लगातार धमाका रहे।

0 235

जिस मुकदमे में कोतवाली पुलिस लगा चुकी एफआर उसी को लेकर विपक्षी लगातार धमाका रहे।

कप्तान के कार्यालय पहुंच पीड़ित ने लगाई गुहार

रियाज़ुलहक़ संवाददाता नगर जौनपुर

जौनपुर(उत्तरशक्ति)शहर के मोहल्ला आलम खाँ के निवासी सलीम ने आज जिला मुख्यालय पर पहुंच कर कप्तान कार्यालय पर एक प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है की उन्होंने एक एफ०आई०आर० सं० 79/2024 अन्तर्गत धारा 420, 406, भा०द०वि० थाना कोतवाली में दिनांक 04.03.2024 को अभियुक्तगण मो० नासिर खाँ व जाकिर खाँ पुत्रगण अब्दुल मजीद मोहल्ला मखदूमशाह अढ़न, थाना-कोतवाली जौनपुर के विरूद्ध पंजीकृत करवाई थी । उक्त एफ०आई०आर० पंजीकृत होने के उपरान्त उपरोक्त अभियुक्तगण सलीम व उनके परिवार को फर्जी मुकदमें में फंसा देने की धमकी के साथ-साथ सलीम को जान से मार डालने की धमकी लगातार दे रहे हैं।इसी बीच इनके बीच का एक व्यक्ति जिसका नाम मोहमद शाबीर है कैंसर जैसी लंबी बीमारी से मर गया जो की नशे का आदी भी था।उक्त व्यक्ति ने सलीम से रुपए लेकर रजिस्ट्री करके अपने हिस्से को कब्जा दिलवा दिया था।उसकी मौत की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में भी यह बात साफ हो चुकी है की उक्त व्यक्ति बीमारी से मरा लेकिन इसके बावजूद भी सलीम का कहना है की वह लोग छल व धन बल की व्यवस्था पर फर्जी क्यू मुकदमे के लिए उच्च अधिकारियों को झूठा प्रार्थना पत्र दे रहे है।यही नही विपक्षियों ने कोतवाली में एक झूठी एफआईआर भी उनके नाम दर्ज करवाई थी जिसमे कोतवाली पुलिस ने एफआर लगा दिया है लेकिन फिर भी यह लोग विभिन्न अखबारों में भी झूठी मनमानी खबरे उनके खिलाफ छपवा कर सलीम का मानसिक और सामाजिक उत्पीड़न कर रहे है।जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा खराब हो रही है और उनका परिवार मानसिक अवसाद से ग्रसित रहता है।उन्होंने कप्तान से गुहार लगाई है कि वर्णित आधारों को दृष्टिगत रखते हुए उक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध उचित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार की जान-माल व सामाजिक मान सम्मान की सुरक्षा प्रदान की जाए।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow