Take a fresh look at your lifestyle.

बीआरसी पर एफएलएन की 6 वीं बैच का हुआ, समापन।

0 167

बीआरसी पर एफएलएन की 6 वीं बैच का हुआ, समापन।

अमित तिवारी संवाददाता

जौनपुर(उत्तरशक्ति)ब्लॉक संसाधन केंद्र शाहगंज पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान पर आधारित प्रशिक्षण की छठवीं बैच का समापन खंड शिक्षा अधिकारी बसंत कुमार शुक्ला के कुशल नेतृत्व में समाप्त हुआ। प्रत्येक बैच में 100-100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। निपुण भारत योजना के अंतर्गत बच्चों को भाषा एवं गणित में निपुण बनाने की योजना है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। ए आर पी एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत मिश्र ने कहा प्रशिक्षण में भाषा एवं गणित के साथ-साथ अंग्रेजी विषय की पुस्तकों पर चर्चा की गई है। शिक्षक संदर्शिका का 2024 -25 बच्चों के निपुण बनाने में सहायक सिद्ध होगा। प्रशिक्षण कक्ष सभी सुविधाओं से युक्त था। प्रशिक्षण में सुभाष यादव, धर्मेन्द्र सिंह, सुजीत सोनकर, अखिलेश यादव सहित सभी संदर्भ दाता एवं शैलेन्द्र सिंह, अवनीश यादव, गौरव सिंह, उपेन्द्र सिंह, रजनीश सिंह, विनोद कुमार, अशोक कुमार रचना जायसवाल,,प्रमिला यादव ,नीतू सिंह ,फरमान अली ,जमशेद अहमद ,किरण यादव महेंद्र यादव उमेश यादव ,तबस्सुम बानो सहित सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow