Take a fresh look at your lifestyle.

ईद मिलादुन्नबी पर की गई मदरसा के 16 छात्रों की दस्तारबंदी

0 247

ईद मिलादुन्नबी पर की गई मदरसा के 16 छात्रों की दस्तारबंदी

निशानाथ संवाददाता खेतासराय

खेतासराय जौनपुर(उत्तरशक्ति)नगर में जश्ने ईदे मिलादुन्नबी अकीदत के साथ मनाया गया। वृहस्पतिवार की रात जलसा दस्तारबंदी आयोजित किया गया। जिसमें कुरान और हिफ्ज़ पूरा कर चुके मदरसा अहलेसुन्नत एजाजुल उलूम के 16 छात्रों की दस्तारबंदी की गई। इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कस्बे की भव्य सजावट पर उन्हें पुरस्कृत किया गया ।
जलसा का आग़ाज़ कारी इमरान साहिब ने कुरान का पाठ करके किया। मौलाना हम्माद रज़ा ने मोहम्मद साहब की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। ज़िया यजदानी तथा अजमत भागल पूरी ने नातिया कलाम पेश किया।इस मौके पर मदरसा अहले सुन्नत एजाजुल उलूम में हिफ़्ज़ पूरी कर चुके क्रमश हाफिज मोहम्मद गुफरान, मौहम्मद मोबीन, शराफत हुसैन, मौहम्मद आसिफ, मौहम्मद आदिल, मौहम्मद राशिद, मौहम्मद अतहर, अबु जैद, मौहम्मद जीशान, मौहम्मद नदीम,मोहम्मद रिजवान, शान मौहम्मद , मौहम्मद हाशिम , मौहम्मद फैजान , मोहम्मद साकिब,राशिद ख़ान हाफिज के सिर पर उस्ताद व आलिमों द्वारा पगड़ी बांध कर दस्तारबंदी की गई। जलसे का संचालन अब्दुल कादिर ने किया। कार्यक्रम संयोजक सैयद ताहिर ने सभी अंजुमनों तथा प्रशासन का सहयोग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एस डी एम शाहगंज राज कुमार चौरसिया थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह चक्रमण करते रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow