
पुलिस ने ठेले वालों को किनारे लगवाकर जाम हटवाया
पुलिस ने ठेले वालों को किनारे लगवाकर जाम हटवाया
खेतासराय जौनपुर(उत्तरशक्ति)जीवित्पुत्रिका व्रत से पहले मंगलवार को स्थानीय बाजार में खरीदारी करने वालों की जबरदस्त भीड़ रही। भीड़ बढ़ने से बाजार में जाम की स्थिति पैदा हो गई। जाम से छुटकारा दिलाने के लिए पुलिस को सड़क की पटरियां ठेले वालों से खाली करानी।जीवित्पुत्रिका व्रत रखने वाली महिलाओं का सुबह दस बजे के बाद से बाजार में भीड़ बढ़ने लगी। इससे पहले फल और सतपुतिया बेचने वालों ने सड़क तक दुकान लगा लिया। दोपहर लगभग दो बजे अचानक बाजार में भीड़ बढ़ने से वाहनों का तांता लग गया। इस बीच जाम में स्कूल की गाड़ियां भी फंस गई। जाम लगता देख पूरे बाजार में पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने भ्रमण कर सड़क तक ठेला लगाने वालों का ठेला पटरियों पर कराया।इसके बाद जाम से राहगीरों को रासत मिली।