
मिठाई व्यवसायी से चेन छीनकर भागे बदमाश
मिठाई व्यवसायी से चेन छीनकर भागे बदमाश
धर्मेन्द्र कुमार शर्मा
बदलापुर जौनपुर(उत्तरशक्ति)
कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर अंडरपास के पास बुलेट सवार बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट के मालिक के गले से चेन छीन ली। मौके से भाग रहे बदमाशों की बुलेट खींचकर व्यवसायी ने गिरा दिया। बदमाश खुद को घिरता देख बाइक छोड़कर पैदल भाग निकले। पीड़ित ऊदपुर गेल्हवा गांव के पूर्व प्रधान व अंशिका रेस्टोरेंट के मालिक नागेंद्र प्रसाद तिवारी दुकान पर बैठे थे। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे। एक बाइक स्टार्ट कर बैठा था, दूसरा मिठाई लेने की बात कहते हुए दुकान मालिक के पास पहुंचा। व्यवसायी जैसे ही मिठाई का वजन कर रहा था, बदमाश पीछे से चेन छीनकर फरार हुआ।प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।