
जौनपुर: कोतवाली पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
जौनपुर: कोतवाली पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
जौनपुर(उत्तरशक्ति)पुलिस अधीक्षक डॉ० अजय पाल द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध सघन अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर, देवेश कुमार के कुशल पर्यवेक्षण व प्र0नि0 कोतवाली के कुशल निर्देशन में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0 अ 0सं0 391/2024 धारा 191(2) /109 बीएनएस के अपराध मे वांछित अपराधी 1- उजैफा पुत्र रेयाज उर्फ बबलू नि0 रौजा अर्जन थाना कोतवाली जौनपुर 2- मो0 कैफ पुत्र मो0 अमीन नि0 रौजा अर्जन थाना कोतवाली जौनपुर 3-मो0 आरिफ पुत्र मो0 अमीन नि0 बागहासिम थाना कोतवाली,जौनपुर जो दिनांक 21.9.2024 को तारापुर तकिया मे रात्रि शेरू पुत्र स्व सलीम बाबर्ची नि0 बागहासिम थाना कोतवाली जौनपुर को चाकू से घायल करके भाग गये थे, आज दिनांक 22.9.2024 को दिन मे करीब 12.15 बजे समर्पित अस्पताल बदलापुर पडाव के पास चौकी प्रभारी सरायपोख्ता थाना कोतवाली मय हमराह कर्मचारीगणो द्वारा तीनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- उजैफा पुत्र रेयाज उर्फ बबलू नि0 रौजा अर्जन थाना कोतवाली जौनपुर
2- मो0 कैफ पुत्र मो0 अमीन नि0 रौजा अर्जन थाना कोतवाली जौनपुर
3-मो0 आरिफ पुत्र मो0 अमीन नि0 बागहासिम थाना कोतवाली, जौनपुर
अपराधिक इतिहास
1- मु0 अ 0सं0 391/2024 धारा 191(2)/109 बीएनएस थाना कोतवाली जौनपुर