Take a fresh look at your lifestyle.

उद्यान विभाग द्वारा कृषक चौपाल लगा कर विभागीय योजनाओ का किया गया प्रचार-प्रसार

0 238

उद्यान विभाग द्वारा कृषक चौपाल लगा कर विभागीय योजनाओ का किया गया प्रचार-प्रसार

जौनपुर(उत्तरशक्ति)उद्यान विभाग द्वारा ग्राम विशुनपुर लाला बाजार विकास खण्ड सिकरारा मे कृषक चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला उद्यान अधिकारी डा0 सीमा सिंह राणा को पूर्व प्रधानाचार्य राणा प्रताप द्वारा मोमेन्टो भेट कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।    जिला उद्यान अधिकारी द्वारा उक्त मौके पर उपस्थित कृषको को विभाग द्वारा संचालित योजनाएं यथा-पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरीगशन योजनान्तर्गत कृषक सिंचाई सयन्त्र पोर्टेबल स्प्रिंकलर पर 75 प्रतिशत लघु सीमान्त सामान्य कृषक को 65 प्रतिशत एंव मिनी स्प्रिंकलर एंव ड्रिप सिंचाई पर लधु सीमान्त कृषको 90 प्रतिशत एंव सामान्य कृषको को 80 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य है।
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत स्ट्राबेरी, डै्रगन फ्रूट, की खेती एंव रबी मौसम में मशाला क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम अन्तर्गत प्याज बीज एंव संकर शाकभाजी क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम अन्तर्गत सब्जी बीज‘‘ प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर’’ आनलाइन पंजीयन कराकर अभिलेखो की मूल प्रति कार्यालय में जमा कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PM-fme)योजनान्तर्गत उद्योग लगाने हेतु 35 प्रतिशत तक का अनुदान अनुमन्य है। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा कृषको से विभागीय योजनाओ से जुडकर अपनी आय को दूगुना करने हेतु आवहन किया गया।
कार्यक्रम मे कृषक राणा प्रताप, राजनाथ, राजेश,उमेश माली,अनिल कुमार,छोटेलाल हरीराम,राजपति,राममूर्ति एंव राजकुमार, सहायक उद्यान निरीक्षक जौनपुर आदि उपस्थित रहें।अन्त में वृक्षारोपण कार्यक्रम कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow