
जुलूस जश्ने ईद मिलादुन्नबी व मदहें सहाबा का जलसा सकुशल संपन्न हुआ
जुलूस जश्ने ईद मिलादुन्नबी व मदहें सहाबा का जलसा सकुशल संपन्न हुआ
जौनपुर (उत्तरशक्ति)कलीचाबाद में फैजाने मुस्तफा सीरत कमेटी के बैनर तले इस्लामी तारीख 16 रबीउल अव्वल के मौके पर रवायत के मुताबिक बाद नमाज ईशा कब्रिस्तान वाली मस्जिद से उठकर एक जुलूस अपने कदीमी रास्तो से होता हुआ जुमा मस्जिद के पीछे जलालुद्दीन के मकान पर मुकम्मल हुआ।
इस मौके पर तमाम आए हुए ओलेमा एकराम ने हुजूर की सीरत पर प्रकाश डाला।
वहीं शहर से पहुंचकर जलसे जुलूस से मोहब्बत रखने वाले लोगों ने अपनी अकीकत पेश की, आखिर में देश प्रदेश में अमनो अमांन के लिए दुआ मांगी गई।इस मौके पर कमेटी के सदर मोहम्मद इम्तियाज नन्हे, सेक्रेटरी मोहम्मद राशिद व मुबारक आलम ,अनवारूल हक गुड्डू ,मरकजी सीरत कमेटी के जनरल सेक्रेटरी अकरम मंसूरी,मास्टर मेराज ,ताज मोहम्मद,शाहनवाज अंसारी,जफर राजा,बख्तियार आलम आदि लोग उपस्थित रहे।