
चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल “गोलू” की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन “स्वच्छ सारथी क्लब” के तहत आर्ट अक्सीबिशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल “गोलू” की अध्यक्षता में
स्वच्छ भारत मिशन “स्वच्छ सारथी क्लब” के तहत आर्ट अक्सीबिशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
केराकत जौनपुर(उत्तरशक्ति)स्वच्छ भारत मिशन स्वस्थ सारथी क्लब के तहत केराकत नगर के कंपोजिट विद्यालय कन्या शेखजादा में आर्ट एक्सीबिशन कार्यक्रम कराया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वच्छता पर निबंध और आर्ट प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे।
नगर पंचायत केराकत चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू ने प्रथम पुरस्कार नगर के नालापार निवासी शेजल निषाद को व द्वितीय पुरस्कार अतुल को व तृतीय पुरस्कार इस्पत निवासी मोहल्ला सिपाह को पुरस्कृत किया गया। साथ ही बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में कन्या पाठशाला विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता यादव, सुमन यादव, अध्यापिका लालमनि, शालिनी श्रीवास्तव, सुनीता, राधिका,अध्यापक कमलेश यादव, आनंद गुप्ता,नगर पंचायत केराकत के लिपिक अजय निषाद, कम्प्यूटर आपरेटर अमित कुमार साहनी, संतोष यादव, रंजीत यादव, पंकज यादव, सुजीत यादव, रमेश, शिवानंद सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छ सारथी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता केराकत नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू ने किया। इस अवसर पर उन्होंने ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता ही जीवन है। जिससे व्यक्ति का भविष्य उज्ज्वल बन सकता है। अपने आस पास साफ सफाई के माध्यम से हम विभिन्न बीमारियों से बच सकते हैं।और हमलोग कम से कम पॉलिथीन का प्रयोग करें जिससे पृथ्वी की उर्वरा शक्ति बनी रहे।
स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छ सारथी क्लब में छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही उन्हें स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई।