Take a fresh look at your lifestyle.

डीडी एग्रीकल्चर ने केराकत कल्याण एफपीओ का किया भ्रमण व निरीक्षण,दिया दिशा निर्देश

0 246

डीडी एग्रीकल्चर ने केराकत कल्याण एफपीओ का किया भ्रमण व निरीक्षण,दिया दिशा निर्देश

डीडी एग्रीकल्चर हिमांशु पाण्डेय ने ड्रैगन फ्रूट, रागी व बाजरा की फसल को देखा और सराहा

केराकत,जौनपुर(उत्तरशक्ति)डीडी एग्रीकल्चर जौनपुर ने केराकत कल्याण एफपीओ का भ्रमण के साथ निरीक्षण भी किया। भ्रमण व निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग से जुड़े जिला एवं केराकत तहसील स्तर के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। दोपहर में केराकत कल्याण एफपीओ पर पहुंचे डीडी एग्रीकल्चर हिमांशु पाण्डेय ने प्रथम केराकत कल्याण एफपीओ के कार्यालय का भ्रमण किया। वहां पर रखे अभिलेखों का निरीक्षण भी किया। उसके बाद केराकत एफपीओ के इनपुट शॉप का निरीक्षण कर वहां पर मौजूद सामग्रियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही विजिटिंग रजिस्टर पर सिग्नेचर कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बता दे कि किसानों के हित में लगातार कार्य कर रहे केराकत कल्याण एफपीओ के बारे में जानकारी होने पर डीडी एग्रीकल्चर हिमांशु पाण्डेय अपने मातहतो के साथ दोपहर में केराकत कल्याण एफपीओ के कार्यालय पर पहुंचे और निरीक्षण किया। इसके अलावा केराकत कल्याण एफपीओ के फार्म पर लगे ड्रैगन फ्रूट के पौधो का निरीक्षण के साथ ही कृषि विभाग से अनुदान में प्राप्त रागी की फसल को भी देखा और तमाम दिशा निर्देश भी दिए। भ्रमण व निरीक्षण के पश्चात केराकत कल्याण एफपीओ में उगाए गए ड्रैगन फ्रूट की नर्सरी को उपहार स्वरूप केराकत एफपीओ के चेयरमैन/ डायरेक्टर मनोज पाण्डेय ने डीडी एग्रीकल्चर हिमांशु पाण्डेय को सौंपा। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियो को भी ड्रैगन फ्रूट की नर्सरी दी गई। इस दौरान अमित एसडीओ, स्वाति पाहुजा एसडीओ, रमेश यादव पीडी, चंद्र मोहन सिंह एडीओ, महीप श्रीवास्तव बीटीएम, शिवदयाल रघुवंशी एटीएम, सुनील यादव एटीएम, स्वामिनाथ प्रजापति टी. ए. के अलावा केराकत कल्याण एफपीओ के डायरेक्टर्स, केराकत कल्याण एफपीओ की संस्थापिका सुशीला पाण्डेय, संरक्षक सुभाष पाण्डेय, एनएएफ के अधिकारी शेखरमणि त्रिपाठी व नितेश यादव सहित दर्जनों किसान भी उपस्थित रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow