
जनसुनवाई में बढ़ती संख्या को देखते हुए शाम को 4 से 6 बजे तक भी होगी सुनवाई
जनसुनवाई में बढ़ती संख्या को देखते हुए
शाम को 4 से 6 बजे तक भी होगी सुनवाई
m
वाराणसी(उत्तरशक्ति)जनसुनवाई में बढ़ती संख्या को देखते हुए ज्वाइंट सीपी डॉ.के एंजिलरसन 10 से 2 के बाद ,अब शाम को 4 से 6 बजे तक सुनवाई करेंगे।जिले के कई थाना प्रभारी पर जल्द गिर सकती है गाज।
इसके पहले केवल 10 से 2 बजे तक बैठते थे जनसुनवाई में,लेकिन पीड़ित की बड़ती संख्या को देखते हुए।अब शाम को भी अतिरिक्त्त समय 4 से 6 बजे तक बैठेंगे।
अधिकांस पीड़ित थाने पर न्याय न मिलने के चलते पुलिस कमिश्नर के ऑफिस पहुच रहे हैं।