
पिता ने दो बच्चो संग पुल से लगाई छलांग, तलाश जारी
पिता ने दो बच्चो संग पुल से लगाई छलांग, तलाश जारी
एक बच्चे का शव बरामद दो की तलाश जारी
सन्दीप कुमार सोनी ज़िला संवाददाता रीवा
त्योंथर रीवा(उत्तरशक्ति)त्योंथर के राजापुर चिल्ला मार्ग में बने पुल पर बाइक व मोबाइल मिलने से किसी व्यक्ति के द्वारा आत्महत्या की आशंका जताई जा रही। सूचना पर पहुंची पुलिस व बाढ़ आपदा प्रबंधन टीम द्वारा नदी में रेस्क्यू शुरू किया गया।जहां पर एक बच्चे का शव यूपी के जरखोरी गांव में मिला तलाश अभी जारी है। मृत बच्चे की पहचान पुष्पराज मांझी के रूप में हुई पुलिस जांच में जुटी।
सूत्रों के अनुसार पैरा अंतर्गत छुलहिया गांव निवासी सुनील मांझी उम्र 35 वर्ष मजदूरी कर अपना परिवार चलाता था। देर रात बच्चो को ड्रेस दिलाने के लिए घर से बाजार की ओर निकला था। देर रात सुनील जब घर नही पहुंचा तो घर वालो ने तलाश करना शुरू कर किया जहां पर उसकी बाइक और फोन टमस नदी पर बने राजापुर पुल में खड़ी मिली जहां पर आत्महत्या की आशंका जताई गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व बाढ़ आपदा प्रबंधन टीम द्वारा सुबह से रेस्क्यू कर तलाश शुरू किया। नदी में पानी ज्यादा होने से आपदा प्रबंधन टीम को तलाश करने में कठिनाई हो रही है। काफी समय तक रेस्क्यू करने पर 4 वर्ष के बच्चे का शव घटनास्थल से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर यूपी के जरखोरी गांव में मृतावस्था में मिला। मृत बच्चे का नाम पुष्पराज मांझी उम्र 4 वर्ष बताई जा रही। बाढ़ आपदा प्रबंधन टीम सहित पुलिस द्वारा मौके पर रेस्क्यू कर तलाश जारी है।