
कार्यक्रम की सफलता पर सिद्धार्थ ने जताया आभार
कार्यक्रम की सफलता पर सिद्धार्थ ने जताया आभार
सन्दीप कुमार सोनी ज़िला संवाददाता रीवा
रीवा(उत्तरशक्ति)त्यौंथर विधानसभा के चाकघाट स्थित बघेड़ी मंडी परिसर में स्व. श्रीनिवास तिवारी जी की जयंती अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वर्चुअली जुड़ने एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ‘विकास कार्यों एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान’ का भी वर्चुअल शुभारंभ करने व एवं त्योंथर में पांच एकड़ में स्टेडियम ,लोनी बांध तथा इसकी नहरों के जीर्णोद्धार की मंजूरी, त्योंथर बाई नहर लिंक परियोजना की राशि मंजूरी,एवं त्योंथर में 400 एकड़ में औद्योगिक विकास केंद्र निर्माण के लिए एवं चौरा घाट रोड के लिए मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रति कृतज्ञता प्रगट करने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं,जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के प्रति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन को लेकर लालयित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने पिछले दिनों निरंतर बिना थके-रुके कड़ी मेहनत की।उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के देवदुर्लभ कार्यकर्त्ताओं द्वारा प्रतिकूल परिस्थितियों को अनुकूल बनाने वाली परिश्रम की पराकाष्ठा को प्रणाम करता हूं।उन्होंने कहा कि त्योंथर के परिवारजनों के असीम स्नेह, समर्थन और उत्साह से मन हर्षित है।आप सभी द्वारा प्राप्त आशीर्वाद के लिए नतमस्तक हूँ।