
अमन कमेटी ने रबी उल अव्वल के मौके पर जिला चिकित्सालय पहुंचे मरीजों के बीच बांटे फल
अमन कमेटी ने रबी उल अव्वल के मौके पर जिला चिकित्सालय पहुंचे मरीजों के बीच बांटे फल
जौनपुर(उत्तरशक्ति)ओलंदगंज चौराहे वाली मस्जिद कचहरी रोड पर शहर की अमन कमेटी ने 12 रबी उल अव्वल के मौके पर जिला चिकित्सालय पहुंचे वार्ड में सेवा भाव से मरीज लोगो को फल वितरण किया। इस मौके पर अमन कमेटी के द्वारा ओलंदगंज चौराहे पर एक पंडाल लगाकर आए हुए राहगीरों के लिए भंडारा का आयोजन भी किया गया जिसमें देर रात तक दूर दराज के आए हुए लोगों ने लंगर का इस्तेमाल किया इस मौके पर मुख्य रूप से कमेटी के सदर अब्दुल कादिर शानू, सेक्रेटरी शोबी ताज कादरी,सैफ सिद्दीकी ,मोहम्मद आरिफ बाबू, कैफ सिद्दीकी ,आदिल आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।