
बनारस में गंगा की जलस्तर चेतावनी बिंदु को किया पार
बनारस में गंगा की जलस्तर चेतावनी बिंदु को किया पार
वाराणसी(उत्तरशक्ति)बनारस में मौजूदा समय मे केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक एक बजे तक गंगा 70.28 मीटर पर बह रही है।अभी बनारस में 3 सेंटीमीटर/प्रतिघंटा की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रही है।
कल के मुताबिक गंगा का जलस्तर में आई कमी,बढ़ने की रफ्तार 10 सेंटीमीटर/प्रतिघंटा से घट कर 3 सेंटीमीटर/प्रतिघंटा हुई।
बनारस के वरुणा और अस्सी क्षेत्र के तराई में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है।