Take a fresh look at your lifestyle.

जन शिकायतों की स्थिति विस्तृत समीक्षा की गई।समीक्षा

0 77

जन शिकायतों की स्थिति विस्तृत समीक्षा की गई।समीक्षा

जौनपुर(उत्तरशक्ति)जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह के द्वारा जनसुनवाई कक्ष में जनहित गारंटी अंतर्गत जनसामान्य को दी जाने वाली सेवाएँ यथा आय, जाति, निवास, उत्तराधिकार/वरासत की तहसीलवार स्थिति तथा IGRS पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों की स्थिति विस्तृत समीक्षा की गई।समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि उत्तराधिकार / वरासत के आवेदन लेखपाल स्तर पर 164 मामले समय सीमा के उपरांत तथा 64 मामले राजस्व निरीक्षक स्तर पर समय सीमा के उपरांत निस्तारण हेतु लंबित है।जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा तत्काल निस्तारण करने के निर्देश समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को दिया गया। उन्होंने कहा कि उत्तराधिकार/वरासत रिपोर्ट अंतर्गत अपनी तहसील से सम्बंधित कालम न० 07 (लेखपाल स्तर) तथा कालम न० 15 (आर०आई०) में लंबित आवेदनों का अवलोकन करें तथा उनका निस्तारण शीघ्र कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की दशा में लापरवाही बरतने वाले उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के प्रति विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान को निर्देशित किया कि उपरोक्त संदर्भों की प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करें।इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ,एसडीएम सदर पवन कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow