Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर के नए डीएम अन्नावि दिनेश कुमार

0 307

जौनपुर के नए डीएम अन्नावि दिनेश कुमार

 

जौनपुर(उत्तरशक्ति)भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई ए एस) के 2012 बैच के आईएएस अधिकारी ए दिनेश कुमार (अन्नावि दिनेश कुमार) जौनपुर जिले के नए जिलाधिकारी होंगे।ए दिनेश कुमार 11 सितंबर 2020 से 28 अक्टूबर 2021 तक ललितपुर के डीएम रह चुके हैं।वह मूलत: तमिलनाडू के करुर जिले के रहने वाले हैं। ललितपुर के डीएम रहते हुए वह विवादों के घेरे में आ चुके थे।उनकी पत्नी ने उन पर और ससुरालीजनों पर सुबह मारपीट का आरोप लगाया था।लेकिन शाम होते होते वह अपने आरोपों से मुकर गईं, उन्होंने कहा था कि उन्होंने जो भी कहा सब गुस्से में कहा था।इसके अलावा ललितपुर जिले में खाद को लेकर चल रहे बवाल के बीच शासन ने उनका तबादला कर दिया था।
13 माह के कार्यकाल में ललितपुर जिले के विकास में लगाए पंख ललितपुर में ए दिनेश कुमार करीब 13 माह तक डीएम रहे और उन्होंने जिले के विकास कार्यों में पंख लगाए थे। इनके प्रयासों से शासन ने जिले में हवाई अड्डा, मेडिकल कॉलेज, बल्क ड्रगपार्क की मंजूरी शासन ने दी थी। ललितपुर से हटाए जाने के बाद उन्हें नगर विकास विभाग के विशेष सचिव बनाए गए थे। 28 अक्टूबर 2021 से 4 जुलाई 2022 तक वह इस पद पर बने रहे। इसके बाद प्राविधिक शिक्षा विभाग के निदेशक बनाए गए। 4 जुलाई 2022 से वह इस पद पर बने हुए थे। 13 सितम्बर 2024 को उनका तबादला कर दिया और अब वह जिलाधिकारी का कार्यभार संभालेंगे।.रियाजुल आगरा में ट्रेनिंग पूरी कर बने थे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट
ए दिनेश कुमार ने आगरा में ही ट्रेनिंग पूरी की है। 18 अप्रैल 2013 से 6 अगस्त 2014 तक उन्होंने ट्रेनिंग की है। इसके बाद वह वर्ष 7 अगस्त 2014 में आगरा में ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे। 2016 में ललितपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, 2016 में ही मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट, 2017 में मुख्य विकास अधिकारी झांसी, 2018 में विशेष सचिव लघु सिंचाई, 2018 में ही विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उप्र सरकार, 2019 में वाइस चेयरमैन गोरखपुर डेवलपमेंट अथोरिटी एवं 2020 में विशेष सचिव नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति विभाग लखनऊ के पद पर तैनात रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow