Take a fresh look at your lifestyle.

समाजसेवी शिवम जायसवाल जौनपुर के वृद्धाश्रम में मनाया जन्मदिन

0 365

समाजसेवी शिवम जायसवाल जौनपुर के वृद्धाश्रम में मनाया जन्मदिन

केक काटकर मनाया खुशी,अंगवस्त्र भेंटकर कराया भोजन

निशानाथ खेतासराय संवाददाता

खेतासराय जौनपुर(उत्तरशक्ति)स्थानीय कस्बा खेतासराय के मुख्य मार्ग पर स्थित एकता ट्रेडर्स के प्रोपराइटर राजकुमार जायसवाल का इकलौते पुत्र शिवम जायसवाल ने अपने माता-पिता के प्रेरणास्रोत से लगातार निःस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे है। चाहे वह कोई त्योहार हो या फिर उनका जन्मदिन हो। समाजसेवा करने के मामले में अग्रिणी भूमिका निभाते है। ऐसे में उन्होंने अपने जन्मदिन वे अवसर पर जौनपुर स्थित वृद्धाश्रम में केक काटकर जन्मदिन मानकर लोगों के चेहरे में खुशियां बिखरने का काम किया। जिसकी सराहना चहुओर हो रही है। शिवम जायसवाल ने बातचीत के दौरान बताया कि हम अपने माता-पिता के प्रेरणा से सदैव समाजसेवा करता रहूंगा। जिसकी कड़ी में अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रसिद्ध शीतला चौकिया धाम में सहयोगियों के साथ मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके पश्चात जौनपुर के वृद्धाश्रम में पहुँचकर वहाँ रह रहे सैकड़ो लोगों के साथ केक काटकर खुशियां बांटी और लोगों को भोजन कराया तथा अंत में वृद्धाश्रम रह रहे सैकड़ों महिला-पुरुष को अंगवस्त्र देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। यह आशीर्वाद मेरे किये भोर की हवा की तरह सुखद रहेगी। शिवम जायसवाल ने कहा कि समाजसेवा करने के मामले में कभी पीछे नहीं रहना चाहिए। मौका मिलें तो समाज सेवा में बढ़-चढ़ कर भूमिका निभानी चाहिए। जिससे समाज में अभावपूर्ण जीवन जी रहे लोगों की हृदय को सुकून मिल सके। इस दौरान मुख्य रूप से राजकुमार जायसवाल, सविता जायसवाल, रक्षा जायसवाल, ईशान जायसवाल (राम), मनीष गुप्ता, अनूप गुप्ता, सत्यम जायसवाल, संदीप सोनी मौजूद रहे

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow