
समाधान दिवस पर 11 प्रार्थना पत्रों में से आधा दर्जन का निस्तारण
समाधान दिवस पर 11 प्रार्थना पत्रों में से आधा दर्जन का निस्तारण
निशानाथ खेतासराय संवाददाता
खेतासराय जौनपुर(उत्तरशक्ति)स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान 11 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिए। राजस्व व पुलिस विभाग ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। मौके पर छह मामले का निस्तारण किया गया। बाकी मामले के निस्तारण के लिए राजस्व विभाग और पुलिस की टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह, राजस्व निरीक्षक अखिलेश यादव,लेखपाल अशोक यादव, रणजीत कुमार,और सभी हल्के के लेखपाल मौजूद रहे।