
जमीनी विवाद में चले लाठी डंडे आठ लोग घायल
जमीनी विवाद में चले लाठी डंडे आठ लोग घायल
धर्मेन्द्र कुमार शर्मा
बदलापुर जौनपुर(उत्तरशक्ति)कोतवाली क्षेत्र के मिरशादपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे जिसमे एक पक्ष से विद्या पत्नी राजेश, राजेश पुत्र अभिलाष, रोहित कुमार पुत्र राजेश,राहुल
तथा दूसरे पक्ष से रंजीत, राकेश, राजेश पुत्रगण श्याम बहादुर तथा श्याम बहादुर पुत्र राम अभिलाख गंभीर रूप से घायल हुए। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि दोनों पक्षों की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए सभी घायलों को उपचार तथा मेडिकल परीक्षण हेतु अस्पताल भेजा गया। जहां पर विद्या देवी को छोड़ बाकी सभी घायलों को की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।