
सेंट थॉमस की छात्रा की दुर्घटना में दर्दनाक मौत
सेंट थॉमस की छात्रा की दुर्घटना में दर्दनाक मौत
शाहगंज जौनपुर (उत्तरशक्ति) सेंट थॉमस इंटर कॉलेज की कक्षा 9 की छात्रा खुशी यादव पुत्री मनोज कुमार यादव निवासी खानजहाँपुर बन तरिया की दोपहर छुट्टी के समय दादर पुल पर द्रैक्टर की चपेट में आने से दर्द नाक मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार छात्रा को द्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मारी थी जिस कारण छात्रा गिर गई और द्रैक्टर की चपेट में आकर घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो। लोगों की माने तो उनका कहना है कि द्रैक्टर की ब्रेक फेल गयी थी जिस कारण यह हादसा हुआ। मौके पर पुलिस पहुँचकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही करने में जुटी रही।