
मिलाद -ए -मुस्तफा ताहफुसे रिसालत कान्फ्रेंस का हुआ आयोजन
मिलाद -ए -मुस्तफा ताहफुसे रिसालत कान्फ्रेंस का हुआ आयोजन
जौनपुर(उत्तरशक्ति)शहर के शाही ईदगाह के गेट पर एक मिलाद-ए-मुस्तफा ताहफुसे रिसालत कान्फ्रेंस का आयोजन हुआ जिसके बारे में नज़्में आलम ने बताया की यह प्रोग्राम सुन्नी यूथ फोर्स राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी संगठन जौनपुर ने किया जो अहले सुन्नत वल जमात की तंजिम है।सुन्नी यूथ फोर्स कान्फ्रेंस के ज़रिए सुन्नी नौजवान बच्चों को रेडिकल विचारधारा से बचाने सुफी विचारधारा को सामने लाने का प्रयास करती रहती है।सुफी सुन्नी मुसलमानो के लिए मिलादुन्नबी ईदो की ईद है।इस अवसर पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी के दिन जुलूसे मोहम्मदी निकाले अमन मोहब्बत का पैगाम दे।इस दिन को वर्ल्ड पीस डे के तहत पुरी दुनिया में मनाया जाता है।इस दिन हबीबे खुदा की आमद हुई़।जौनपुर का ऐतिहासिक जश्ने ईद मिलादुन नबी जुलूसे मोहम्मदी 16 सितंबर 2024 सोमवार 2 बजे दिन को पूर्व रिवायत के मुताबिक मनाया जाएगा आगे कहा कि घर से निकल कर लोग जुलूसे मोहम्मदी को कामयाब करें।
सुन्नी यूथ फोर्स के जिला अध्यक्ष नजमे आलम क़ादरी ने आगे कहा कि मुसलमान शरियत के दायरे में जश्ने
ईद मिलादुन्नबी मनाये,जुलूस मोहम्मदी निकाले ,कान्फ्रेंस में समाज सेवी रियाजुल हक़ को उनके अच्छे कामों-निशुल्क मुस्लिम लवारिस लाशों के कफ़न दफ़न का इंतजाम के लिए इनके संगठन के कामों पर बुके देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर हजरत मौलाना हम्माद रज़ा ,मौलाना सलीम चिश्ती ने कहा की जौनपुर में सुफी मुसलमानो की ऐसी कान्फ्रेंस समय समय पर होनी चाहिए ,सुफी इमाम अहमद रज़ा खान साहब के फ़िकी नज़रिए पर चल कर ही ताहफुसे नामसे रिसालत पर पहरा देना है।फिकरे रज़ा इसी का नाम है ।
कान्फ्रेंस का आगाज क़ारी असगर रज़ा कादरी ने तिलावते कुरान पाक से की , नाते पाक निसार अहमद , मोहम्मद राशिद रज़वी ने पड़ी ।इस मौके पर मुख्य रूप से अख्तर अली शेख़ ,क़ारी असगर रज़ा कादरी , मोहम्मद तालिब ,राशिद रज़वी ,निसार अहमद ,अखाड़ा शाही ईदगाह उस्ताद मुन्ना चिश्ती ,मोहम्मद मारुफ़ ,सोनू चिश्ती , अजमे आलम ,मोहम्मद साहिल ,मोहम्मद शोएब ,मोहम्मद मोहिद ,मोहम्मद सलमान ,मोहम्मद अल्ताफ ,ताज मोहम्मद आदि उपस्थित रहे ।