
तहसील में बजरंगबली की मूर्ति से चांदी का मुकुट चोरी
तहसील में बजरंगबली की मूर्ति से चांदी का मुकुट चोरी
धर्मेन्द्र कुमार शर्मा
बदलापुर जौनपुर(उत्तरशक्ति)तहसील परिसर में बने मंदिर में स्थापित बजरंगबली की मूर्ति से चांदी का मुकुट चोरी हो गया।मंदिर के पुजारी अवनीश कुमार शुक्ला ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को एक व्यक्ति मंदिर पर बजरंगबली के दर्शन करने के लिए आया था।उसने पुजारी से कहा कि भगवान को भोग लगाने के लिए प्रसाद नही है लेते आइए।जब हम तहसील के बाहर से प्रसाद लेकर वापस मंदिर आए तो देखा की वह व्यक्ति नहीं था और मूर्ति से चांदी का मुकुट गायब था।पुजारी ने चोरी के घटना की सूचना पुलिस को दिया।पुलिस घटना के जांच पड़ताल में जुटी हुई है।अधिवक्ताओं द्वारा तहसील प्रशासन के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया गया कि तहसील परिसर से आए दिन चोरी की घटना हो रही है।