
पुलिस ने 101 गुमशुदा मोबाइल मालिकों को लौटाया,
पुलिस ने 101 गुमशुदा मोबाइल मालिकों को लौटाया,
जौनपुर(उत्तरशक्ति)साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 101 गुमशुदा मोबाइल फोन जिसकी कीमत करीब पच्चीस लाख रूपये को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को वापस लौटाने का दावा किया है। गुमशुदा मोबाइलों के प्रार्थना पत्रों के आधार पर साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम ने भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्र से पीड़ितों के गुम हुए 101 मोबाइलो को दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखण्ड, बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बरामद किया।बरामद मोबाईलों में मुख्यतः आईफोन, एप्पल,वन प्लस, वीवो,रेडमी,ओप्पो व समसंग कम्पनी की मोबाइल है।जिनका बाजार मूल्य लगभग 25 लाख रुपये है। बरामद मोबाइल को नगर क्षेत्राधिकारी देवेश सिंह ने मोबाइल स्वामियों को वितरित किया।