Take a fresh look at your lifestyle.

नीट में सफल होने पर अल्पेश सोनकर के परिवार में जश्न

0 109

नीट में सफल होने पर अल्पेश सोनकर के परिवार में जश्न

नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

निशानाथ खेतासराय नगर

खेतासराय जौनपुर(उत्तरशक्ति)स्थानीय कस्बा खेतासराय के बभनौटी मोहल्ला निवासी बांकेलाल सोनकर का पोता अल्पेश उर्फ (मयंक) सोनकर ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण किया। जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को गुरुजनों को दिया है। जानकारी के अनुसार कस्बा के बभनौटी मोहल्ला निवासी अर्जुन सोनकर का पुत्र अल्पेश (मयंक) कड़ी मेहनत के बाद नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बातचीत के दौरान अल्पेश ने भावुक होते हुए बताया कि मेरी मम्मी का सपना था बड़ा डॉक्टर बनाने का लेकिन आज इसी कड़ी की शुरुआत होने से पहले मेरी मम्मी इस दुनिया में नहीं रही उनको ब्रेन ट्यूमर होने के कारण उनका निधन हो गया। एक सवाल के जवाब में बताया मुझे डॉक्टर बनने का सपना तब से आना शुरू हुआ कि जब माँ बीमार रहती थी और डॉक्टरों के पास जाता था तो लम्बी कतार और समस्या को देखा तब से सोच लिया था डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना है वहीं से यह प्रेणा मिली।
अल्पेशअपनी प्राथमिक शिक्षा कस्बा स्थित नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल खेतासराय व हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा क्षेत्र के सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली से किया। इनके पिता परदेश में रोजगार करते है। अल्पेश तीन बहनों में इकलौता भाई है। बड़ी बहन स्नातक कर रही है वही छोटी बहन अभी इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रही है। अल्पेश के दादा और दादी पोते की सफलता के बारे में बताते हुए आँखे नम हो गई। अल्पेश अपने वार्ड का पहला नीट उत्तीर्ण करने वाला पहला छात्र है। अपनी सफलता का श्रेय परिजन सहित अपने गुरुजनों और मामा-मामी को दिया है।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow