
तम्बाकू से कम होती है रोग प्रतिरोधक क्षमता,
तम्बाकू से कम होती है रोग प्रतिरोधक क्षमता,जौनपुर(उत्तरशक्ति)तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत एक हेल्थ प्रोफेसनल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार कक्ष में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में किया गया।जिसमे जनपद के समस्त राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि तम्बाकू, बीड़ी और सिगरेट के सेवन से टी0बी0, कैंसर सहित तमाम बीमारियॉ शरीर को जकड़ लेती है। इनके सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहद कमजोर पड़ जाती है। जिससे व्यक्ति कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हो जाता है और इन बीमारियो से उसकी जान भी चली जाती है।
डा0 राजीव कुमार जिला नोडल अधिकारी, जिला तम्बाकू नियंत्रण जौनपुर ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को तम्बाकू से दूर रहने के लिये याद दिलाने और जो इसकी लत में है। उन्हें इसके सेवन से होने वाले गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक कर इलाज के लिये प्रेरित करना।सत्यव्रत त्रिपाठी जिला कार्यक्रम प्र्रबंधक एन0एच0एम0 एवं एन0सी0डी0 सेल के समस्त कर्मचारीध्अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन जय प्रकाश गुप्ता एफएलसी ने किया।