Take a fresh look at your lifestyle.

घर से लापता मासूम बच्ची का धान के खेत में मिला शव

0 177

घर से लापता मासूम बच्ची का धान के खेत में मिला शव

धर्मेन्द्र कुमार शर्मा

जौनपुर(उत्तरशक्ति)बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मुरादपुर कोटिला गांव में घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची लापता होने के 19 घंटे बाद घर से करीब 200 मीटर दूर धान के खेत से पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। बच्ची का शव पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। परिजनों ने बच्ची की हत्या का आरोप लगाया है।वही पुलिस ने पड़ोस की एक महिला को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। गांव निवासी अंकित खरवार की ढाई वर्षीया पुत्री राधा बीती शाम शाम को तीन अन्य बच्चों के साथ घर के सामने खेल रही थी। साथ में खेल रहे अन्य बच्चें घर के दक्षिण चंद कदम दूर एक किराना की दुकान पर चले गए। कुछ देर बाद बच्चें आए तो राधा गायब थी। गायब बच्ची की मां नीलम दादी पूनम तथा बड़ी मां पूनम राधा को खोजने में जुट गई। बच्ची का शव दूसरे दिन यानी 19 घंटे बाद बादलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा उपनिरीक्षक अजय सिंह बृजेश मिश्रा के साथ काफी संख्या में मौजूद पुलिस व ग्रामीणों के द्वारा खोजबीन करते हुए धान के खेत से शव बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गांव के ही एक महिला के घर के सामने गलियारे में बालिका के पैर का पायल, हाथ में पहना कंगन, एक कागज में लपेटकर फेका मिला। कागज में दस लाख रुपए देने के बाद बच्ची को छोड़ने की बात लिखी गई थी। वहीं घटना स्थल पर एकत्रित आक्रोशित महिलाओं ने धान के खेत में शव मिलने की सूचना पर मौका मुवायना करने आए क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के सरकारी वाहन के चालक से से मोबाइल छीनते हुए शव ले जाने का विरोध करना शुरू कर दिया। पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow