
पुलिस द्वारा ई-रिक्शा के साथ शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार
पुलिस द्वारा ई-रिक्शा के साथ शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार
मानी कलाँ जौनपुर(उत्तरशक्ति)थाना खेतासराय पुलिस द्वारा ई-रिक्शा के साथ शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर,डॉ0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर बृजेश कुमार के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण व दीपेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक खेतासराय,जौनपुर के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय के उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार राय मय पुलिस बल द्वारा शातिर चोर शाहील पुत्र मो0 याकूब नि0 गुरैनी (मंझारे का पुरा थाना खेतासराय उम्र करीब 22 वर्ष हा0प0 मोहल्ला खासनपुर थाना कोतवाली नगर,जनपद जौनपुर को एक चोरी के ई- रिक्शा के साथ आज दिनांक 01.09.2024 को समय करीब 13.20 गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 186/2024 धारा 2(30)/317(2) BNS बीएनएस थाना खेतासराय जौनपुर पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-शाहील पुत्र मो0 याकूब नि0 गुरैनी (मंझारे का पुरा थाना खेतासराय उम्र करीब 22 वर्ष हा0प0 मोहल्ला खासनपुर थाना कोतवाली नगर ,जनपद जौनपुर
बरामदगी -एक ई-रिक्शा UP62BT 6720