
सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की भतीजी आस्था मौर्य का हुआ एमबीबीएस में चयन
सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की भतीजी आस्था मौर्य का हुआ एमबीबीएस में चयन
रिश्तेदारों सहित इष्ट मित्र, ग्रामवासियों एवं सपाजनों ने दी बधाई की उज्जवल भविष्य की कामना
जौनपुर(उत्तरशक्ति)समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की छोटी भतीजी कुमारी आस्था मौर्य का चयन एमबीबीएस में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में हुआ है।
कुमारी आस्था मौर्य के एमबीबीएस में चयनित होने पर परिवार, रिश्तेदारों और इष्ट मित्र एवं ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
ज्ञात हो कि आस्था मौर्य की बड़ी बहन कुमारी सौम्या मौर्य का भी दो वर्ष पहले एमबीबीएस में चयन हुआ है जो बीएचयू से एमबीबीएस की द्वितीय वर्ष की छात्रा है।
सपा जिलाध्यक्ष की दोनो भतीजियों ने घर पर रहकर एमबीबीएस की तैयारी की सेल्फ स्टडी से दोनों बहनों का एमबीबीएस में चयन होना उनकी होनहार, शिक्षित और शिक्षा के प्रति गंभीरता को प्रमाणित करता है।समाजवादी पार्टी सहित अन्य गणमान्य जनों ने दोनों बेटियों को बधाई आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।