
झील में तब्दील हुई सड़क,राहगीरों ने किया प्रदर्शन
झील में तब्दील हुई सड़क,राहगीरों ने किया प्रदर्शन
चंदवक जौनपुर(उत्तरशक्ति)आजमगढ़ – वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के लेवरुआ तराव मोड़ से तराव मौधा गाज़ीपुर को जाने वाले रोड पर कई दिनों से बारिश में सड़क पर जलभराव हो गया जिसको लेकर दुकादारो समेत राहगीरों को आने जाने ने दिक्कतो का सामना करना पड़ा।जिससे अजीज होकर दुकानदारों ने जलभराव हुए रोड पर खड़े होकर प्रदर्शन कर जिम्मेदारों का ध्यान अपनी तरफ आकृष्ट कराने प्रयास किए।दुकानदारों का कहना है।कि आर. सी. सी रोड बनवा दिया गया मगर जलनिकाशी की कोई व्यवस्था नहीं की जिसके चलते बरसात के दिनो मे रोड पर जलभराव हो जाता है।जिससे दुकानदार समेत राहगीरों को आने जाने ने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।लोग जान को जोखिम में डालकर आने जाने को मजबूर रहने के साथ जलभराव से स्कूल के पढ़ने छात्र- छात्रायें भी इसी से रोड से निकलते है।और लोगो का कहना है कि हम सभी की मांग है है संबंधित अधिकारी जल्द से जल्द रोड पर हो रहे जलभराव की समस्या से दुकानदार समेत क्षेत्रीय लोगो को राहत देने का काम करे।प्रदर्शन करने वालो में पूर्व प्रधान ओम प्रकाश सिंह, इक्ष्वाकु सिंह लकी, इमहाज शेक, लालबहादुर सिंह, मनीष दुबे, विनोद दुबे, घनश्याम प्रजापति,बबलू दीक्षित, राजू श्रीवास्तव, संदीप सिंह, विजय सिंह, संतोष गुप्ता, राम चरण गुप्ता, गणेश राम, विजय सिंह, सजय मास्टर, समेत आदि लोग मौजूद रहे।