
जलालपुर थाना क्षेत्र बरबसपुर कोडरी मार्ग पर गढ्ढे में मिला युवक का शव
प्रियेश गुप्ता रुद्र संवाददाता जौनपुर नगर
जलालपुर थाना क्षेत्र बरबसपुर कोडरी मार्ग पर गढ्ढे में मिला युवक का शव
जौनपुर(उत्तरशक्ति)जलालपुर थाना क्षेत्र के बरबसपुर कोडरी मार्ग पर सड़क के किनारे गड्ढे में गिरकर 41 वर्षीय साइकिल सवार युवक की मत हो गई।
मृतक की पहचान दिनेश कुमार के रूप में हुई है।जो इजरी गांव का निवासी था और कोडरी में स्थित आरा मशीन पर काम करता था।
सोमवार की सुबह दिनेश कुमार अपने काम पर गया था।लेकिन रात तक घर वापस नहीं आया। मंगलवार की सुबह किसी राहगीर की नजर सड़क की पटरी पर बने गड्टे में पड़ी,जहां दिनेश कुमार अपनी साइकिल के साथ मुंह के बल गिरे हुए थे और उनका चेहरा पानी में डूबा था। राहगीर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।और लोग मौके पर पहुंचे वहां पहुंचने पर देखा गया कि दिनेश कुमार की मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, लोगों में यह चर्चा थी कि शायद किसी वाहन के धक्के से दिनेश कुमार गढ्ढे में गिर गए होंगे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।